प्रवासियों के लिए नीतीश सरकार ने फैलाई बाहें, महाराष्ट्र को जितनी मर्जी उतनी ट्रेन भेजने को कहा

प्रवासियों के लिए नीतीश सरकार ने फैलाई बाहें, महाराष्ट्र को जितनी मर्जी उतनी ट्रेन भेजने को कहा

PATNA :  प्रवासियों के लिए नीतीश सरकार ने घर लौटने का रास्ता साफ कर दिया है. मंगलवार को बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का निर्णय है कि दूसरे राज्यों में फंसे राज्य के सभी इच्छुक लोगों को वापस लाया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार प्रवासी श्रमिकों के लिए जितना ट्रेन  भेजना चाहती है, भेज सकती है. इसके लिए बिहार पूरी तरह से तैयार है.

 मुख्य सचिव ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा श्रमिकों को बिहार भेजे जाने की सूचना दी गई है. तो महाराष्ट्र सरकार वहां से प्रवासी बिहारियों को भेजने  केलिए जितनी संख्या में ट्रेने भेजना चाहती है भेजे, उसके लिए बिहार तैयार है.


 बता दें कि बुधवार को 117 ट्रेनों से एक लाख 93 हजार लोग बिहार आएंगे. वहीं मंगलवार को 109 ट्रेनों से 1 लाख 80 हजार लोग बिहार पहुंचे हैं.  इसकी जानकारी देते हुए सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव ने कहा कि  25 मई तक 1026 रनों से 15 लाख लोग बिहार आ चुके हैं. 

वहीं स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में से 19 सौ प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं बिहार में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है.