1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Jan 2021 02:03:54 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई के नागी-नकटी जलाशय में आज राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इसमें देश भर के प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री यहां पर तकरीबन तीन घंटे तक रहेंगे. वे 12:00 बजे नागी पक्षी आश्रयणी पहुंचे. तदुपरांत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा निर्धारित कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. नागी पक्षी आश्रयणी में लगभग दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री राजकीय पक्षी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करने के साथ-साथ 20 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक संचेतन केंद्र का भी उन्होंने उद्घाटन किया.
साथ ही साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अलावा पक्षी गांव का भ्रमण, नौका विहार तथा वर्ड वाचिंग का कार्यक्रम है.इसके बाद सीएम चकाई प्रखंड अंतर्गत माधोपुर स्थित महावीर पार्क के लिए रवाना होंगे.