PATNA: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों का अब वेतन कटेगा। प्रशिक्षण परिषद ने ऐसे शिक्षकों का एक सप्ताह का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया है।
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह आदेश दिया गया है। 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों पर यह कार्रवाई की गयी है। राज्य के तमाम शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण 25 मार्च से छह दिनों के लिए शुरू किया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी। लेकिन कुछ ऐसे शिक्षक आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में योगदान नहीं दिये।