PATNA : बिहार सरकार के गृह विभाग ने प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार को एक बार फिर से निलंबित कर दिया गया है। कई मामलों के आरोप को लेकर आशुतोष कुमार पर एक्शन लिया गया है। उनपर हत्या, प्रशिक्षण से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और अवकाश स्वीकृत कराए राज्य से बाहर जाने का आरोप है। इसी मामले में डीएसपी पर कार्रवाई हुई है। गृह विभाग की तरफ से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
आपको बता दें, आशुतोष कुमार 56वीं से 59 वीं बैच के प्रशिक्षु डीएसपी हैं। वे इसी साल 16 जनवरी को जेल से बाहर आए थे। इसके बाद वे फिर सेवा में लग गए थे। लेकिन उन्हें फिर से निलंबित कर दिया गया है। 19 जनवरी 2022 के प्रभाव से उन्हें फिर निलंबित कर दिया गया है। गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
वहीं, मुंगेर के डीआइजी मो. शफीउल हक की भी निलंबन अवधि बढ़ा दी गई है। उन्हें 24 मई, 2023 तक निलंबित कर दिया गया है। उनकी निलंबन अवधि 180 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। गृह विभाग ने बुधवार को इसका संकल्प जारी कर दिया। दरअसल, मुंगेर के रेंज डीआइजी पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने पद पर रहते हुए कनीय पदाधिकारियों की मदद से अवैध वसूली की थी। EOU ने जब मामले की जांच की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। इसके बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया।