DARBHANGA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग से लेकर पुलिस प्रशासन तक चुनाव शांतीपूर्ण ढंग से कराने में जुटी है. जिसे लेकर संदिग्धों पर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 107 की कार्रवाई कर रही है. पर दरभंगा पुलिस की एक अनोखी कार्रवाई सामने आई है. दरभंगा के बहादुरपुर थाना की पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमे 11 वर्षीय नाबालिग बच्चे के विरुद्ध भी धारा 107 की कार्रवाई की घटना सामने आई है.
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी दिनेश राम के 11 वर्षीय नाबालिग के विरुद्ध भी धारा 107 की कार्रवाई करते हुए उसे नोटिस दिया गया है. जिसमें दरभंगा सदर न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी की ओर से सदर अनुमंडल में उपस्थित होकर 50 हजार रुपये के बॉन्ड भरवाने की बात नोटिस भेज कर बताई गई है. जिसमें विधानसभा चुनाव में शांती बनाए रखने और चुनाव के समय किसी प्रकार की हरकत न हो. इसे लेकर 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
वहीं नोटिस मिलने के बाद आक्रोश में परिजन ने अपने नाबालिग पुत्र के साथ थाने पहुंचकर इसकी शिकायत करते हुए थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने नाबालिग बच्चे के नाम को सूची से हटाने की बात स्वीकार कर परिजनों को आश्वासन दिया. इस मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय चौकीदार की ओर से नाम चिन्हित कर दिया जाता है, जिसके बाद धारा 107 की कार्रवाई की जाती है. बच्चे के पिता पर पूर्व में एफआईआर हुई थी इस लिए बच्चे के पिता पर भी हो गया है और बच्चे पर भी हो गया है. इसलिए बच्चे का आधार स्कूल की पहचान पत्र ले लिया गया है. उसका नाम धारा 107 की कार्रवाई से हटा दिया जायेगा.