प्रशांत किशोर ने की 7 दिनों तक लॉकडाउन की मांग, जनता कर्फ्यू से बताया ज्यादा जरूरी

प्रशांत किशोर ने की 7 दिनों तक लॉकडाउन की मांग, जनता कर्फ्यू से बताया ज्यादा जरूरी

PATNA : कभी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राजनीतिक सलाहकार और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होनें कहा है कि जिस तरह से कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है वैसे में देश में सात दिनों के लॉक डाउन की जरूरत है।

 

प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है इस वक्त जनता कर्फ्यू से आगे बढ़ कर  सोचने की जरूरत है।  देश में इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी COVID19 के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की है। और इसके जांच की व्यवस्था के और विस्तार की जरूरत है। और सबसे बड़ी बात उन्होनें अपने ट्वीट में कही है कि सोशल डिस्टेंसिग बनाने के लिए पांच से सात दिनों तक लॉकडाउन जरूरी है।  उन्होनें ये भी ज्यादा से ज्यादा आइसोलेशन बेड बनाए जाने की जरूरत है। 


प्रशांत किशोर ने जिस अंदाज में ट्वीट कर सरकार को सलाह दी ये उससे ये लगता है कि उन्हें बीमारी के और भी ज्यादा भयावह होने की उम्मीद सता रही है। ऐसे में वर्तमान की तैयारियों को वे पुख्ता मान कर नहीं चल रहे हैं। उन्होनें जनता कर्फ्यू से ज्यादा जरूरी बताते हुए सभी उपायों को मुकम्मल करने में तेजी लाने की जरूरत बतायी है।


बता दें कि प्रशांत किशोर कभी बीजेपी के रणनीतिकार भी हुआ करते थे। पहली बार जब बीजेपी की सरकार केन्द्र में आयी थी तो उसके पीछे प्रशांत किशोर की सोशल मीडिया कैंपेनिंग का बड़ा कमाल माना गया था इसके बाद बिहार चुनाव में वे नीतीश कुमार के साथ आए थे तो वहां भी उनकी बड़ी भूमिका आयी थी। 'बिहार में बहार है नीतीशे कुमार हैं' जैसे नारे गढ़ कर वे छा गये थे। अब देखना होगा कि कभी प्रशांत किशोर की सलाह पर चलने वाली सरकार उनकी कितनी बातें मानती है।