1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Sep 2019 11:54:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : हाउडी मोदी इवेंट के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच केमिस्ट्री पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने तंज कसा है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक दूसरे का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव का सामना करने जा रहे हैं। उनकी स्थिति बेहद कमजोर है लिहाजा ट्रंप ने भारतीय मूल के वोटरों के लिए पीएम मोदी का इस्तेमाल किया है। पीके ने कहा है कि पीएम मोदी ने भी रणनीति के तहत ट्रंप की मदद कर अमेरिका से भारत के लिए फायदा उठाने का प्रयास किया है।
जेडीयू उपाध्यक्ष ने कहा है कि लोकतंत्र में संख्या बहुत मायने रखती है और अमेरिका में भारतीय मूल की ऐसी तादाद एक साथ पहले कभी देखने को नहीं मिली। पीके ने ट्रंप ओर मोदी के बीच केमेस्ट्री को देश मे होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखने की बात कही है।