प्रशांत किशोर को अपनों का ही नहीं मिल रहा साथ, मंत्री नीरज बोले- सीट बंटवारे का अधिकार राष्ट्रीय नेतृत्व के पास

प्रशांत किशोर को अपनों का ही नहीं मिल रहा साथ, मंत्री नीरज बोले- सीट बंटवारे का अधिकार राष्ट्रीय नेतृत्व के पास

PATNA : 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू नेता प्रशांत किशोर भले ही बीजेपी को आंख दिखा रहे हो लेकिन PK को खुद उनकी पार्टी का ही समर्थन नहीं मिल रहा पा रहा। प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बयान दिया था कि जेडीयू बीजेपी से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा लेकिन PK के इस बयान को उनकी ही पार्टी के मंत्री नीरज कुमार का समर्थन नहीं मिला है। 



मंत्री नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर के बयान पर कोई भी सीधी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष या राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयानों का ही कोई मतलब है. नीरज कुमार ने स्पष्ट कहा है कि वह पार्टी के एक सामान्य नेता है और सीट बंटवारे को लेकर वह कुछ भी नहीं कह सकते।