प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बिहार में अलर्ट, इस दिन तक छुट्टी नहीं ले सकेंगे पुलिसकर्मी

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बिहार में अलर्ट, इस दिन तक छुट्टी नहीं ले सकेंगे पुलिसकर्मी

PATNA: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद बिहार में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने 27 जनवरी तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इस दौरान पुलिसकरमियों को बहुत जरूरी कारणों से ही छुट्टी की अनुमति मिलेगी।


दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है। जिसके बाद बिहार में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। सभी जिलों में अगले 48 घंटे के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया और किसी भी सदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लेने को कहा गया है।


राज्य के कुछ संवेदनशील जिलों जैसे- सीतामढ़ी, गया, पटना, पूर्णिया, नवादा, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर आदि में पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी जिलों में धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं ऐसे में महत्वपूर्ण जगहों पर चौकसी बढ़ा दी गई। प्रमुख मंदिर और चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ साथ अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।


सभी थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ, डीएसपी, एसडीएम और जिले के वरीय अधिकारियों को डीएम और एसएसपी की ओर से अलर्ट रहने को कहा गया है। पटना के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, भिखमदास ठाकुरबाड़ी कदमकुआं, रामचौरा मंदिर मीठापुर, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, राजवंशीनगर बेली रोड स्थित हनुमान मंदिर, खाजपुरा शिवमंदिर पर विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।