सैनिटाइजर पीने से 9 लोगों की मौत, लॉकडाउन के कारण नहीं मिला शराब तो लगे इसी को पीने

1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jul 2020 11:41:27 AM IST

सैनिटाइजर पीने से 9 लोगों की मौत, लॉकडाउन के कारण नहीं मिला शराब तो लगे इसी को पीने

- फ़ोटो

DESK: लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिला को सैनिटाइजर ही पी गए. जिसके बाद तबीयत खराब हुई और 9 लोगों की मौत हो गई. यह  घटना आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शराब नहीं मिलने से लोग परेशान थे. जिसके कारण सैनिटाइजर पीने का फैसला किया और कई लोगों ने सैनिटाइजर को ही पी गए. जिससे अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है.  मृतकों में तीन भिखारी और 6 ग्रामीण थे.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण इलाके की शराब की दुकाने बंद हो गई थी. जिसके बाद कुछ लोग सैनिटाइजर पीने के आदी बन गए. ग्रामीण सस्ती शराब में सैनिटाइजर मिलाकर पीने लगे. लेकिन गला सूख जाने के कारण उनकी मौत हो गई. सभी की मौत अलग-अलग टाइम में हुई है. गुरुवार को 2 लोगों की मौत हुई. जबकि बीमार सात लोगों की आज मौत हुई है. लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने के बाद सैनिटाइजर पीकर मरने की यह बड़ी घटना कोरोना संकट में पहली बार सामने आई है.