PATNA: कोरोना वैश्विक महामारी के समय प्राइवेट अस्पतालों को सील नहीं किया जाय. प्राइवेट डॉक्टर एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया हैं. साथ ही मांग किया कि प्राइवेट अस्पताल के साथ दोहरा मानदंड न अपनाया जाए.
इसको लेकर प्राइवेट डॉक्टर एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन प्रेसिडेंट डॉ. सुनील कुमार सिंह और सचिव डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि हमने सरकार को बताया कि मरीजों की कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया जाता है ताकि कोरोना का फैलाव न हो. लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में ऐसी स्थिति आने पर उन्हें सील नहीं किया जाता है. यह दोहरा मानदंड प्राइवेट हॉस्पिटल एवं वहां जाने वाले मरीजों के अदंर भय एवं आशंका का संचार कर रहा है.
प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर एवं अन्य चिकित्साकर्मी अपमानित महसूस कर रहे हैं. सील करने जैसा शब्द से यह प्रतीत होता है कि हॉस्पिटल के अंदर गलत काम हो रहा है. प्राइवेट हॉस्पिटल सरकार के द्वारा जारी किए गए कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने को तैयार हैं.