प्रधानमंत्री ने तेजस्वी से की फोन पर बात, लालू यादव के सेहत की ली जानकारी

प्रधानमंत्री ने तेजस्वी से की फोन पर बात, लालू यादव के सेहत की ली जानकारी

PATNA: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फोन किया। फोन पर बातचीत को दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत की जानकारी ली। पीएम मोदी ने लालू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 


बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत स्थिर है। उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है। कंधे में चोट लगने की वजह से लालू यादव पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत हैं। यहां उन्हें ICU में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। इस दौरान लालू से मिलने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं। उनकी तबीयत की जानकारी ले रहे हैं। 


सोमवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, जमुई सांसद चिराग पासवान समेत कई नेता लालू से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान सभी नेताओं ने लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोन आया। पीएम मोदी ने लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को फोन किया और लालू यादव की सेहत की जानकारी ली। पीएम मोदी ने लालू यादव के जल्द ठीक होने की कामना की।