प्रधानमंत्री के पटना दौरे पर राजद ने की मांग, बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा

प्रधानमंत्री के पटना दौरे पर राजद ने की मांग, बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा

PATNA : बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए मंगलवार को पटना आ रहे हैं. उनके आगमन पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने एक बार बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग उठाई है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहा कि ये अच्छा मौका है, जब उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मोदी के सामने स्पेशल स्टेट्स का मुद्दा उठाना चाहिए.


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार का बहुत पुराना मांग रहा है कि विशेष राज्य की दर्जा दिया जाए. राबड़ी देवी ने सबसे पहले विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग उठाई थी. इसके बाद से लगातार मांग हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि बिहार को स्पेशल स्टेट्स मिले. ऐसे में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी मांग रखने का बेहतर मौका मिलह है. सरकार को पीएम मोदी ने सामने अपनी मांग रखना चाहिए. 


मृत्युंजय तिवारी ने कहा 19 लाख रोजगार देने का वादा का क्या हुआ और इसको लेकर भी बिहार की जनता प्रधानमंत्री को खोज रही है. बिहार की जनता ने 39 सांसद दिए हैं. ऐसे में जो वादा किया है, वह निभाना पड़ेगा नहीं तो फिर 2024 के चुनाव में सत्ता से जाना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पटना आ रहा हैं. लोगों को उम्मीद है प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री बिहार की वाजिब मांग विशेष राज्य के दर्जे की रखेंगे और पीएम घोषणा करेंगे. 


बता दें कि पीएम मोदी 12 जुलाई को बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो विधानसभा परिसर में विधानसभा भवन शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन करने के साथ ही विधानसभा संग्रहालय के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री विधानसभा गेस्ट हाउस के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. विधानसभा संग्रहालय में बिहार में लोकतंत्र के इतिहास में अब तक हुई घटनाओं का विवरण होगा.