RANCHI: 29 दिसंबर 2023 को प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार जेल से फोन पर धमकी दी गयी थी। होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में बंद योगेंद्र तिवारी ने लैंड लाइन से फोन कर धमकी दी थी। वरीय संपादक की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद मामले की जांच शुरू की गयी। केस की गंभीरता को देखते हुए मामले को सीआईडी के हवाले कर दिया गया।
सीआईडी ने तत्परता से मामले की जांच शुरू की। प्रधान संपादक को होटवार जेल से धमकी दिये जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। बिरसा मुंडा जेल के जेलर प्रमोद कुमार समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार और उच्च कक्षपाल अवधेश कुमार सिंह शामिल हैं।
गौरतलब है कि शराब माफिया योगेंद्र तिवारी ने 29 दिसंबर को प्रभात खबर के प्रधान संपादक को फोन पर धमकी दी थी। सदर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को सीआईडी के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में अब जेलर सहित तीन लोगों को सस्पेंड किया गया है।