SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर से पिछले दिनों दिल को झंझोर देने वाली एक तस्वीर सामने आई थी, जहां सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद बेटे का शव देने के लिए गरीब मां-बाप से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। अब इस खबर में जो अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक़ पोस्टमॉर्टम कर्मी नागेंद्र मलिक को निलंबित कर दिया गया है। जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई की, जिसके बाद नागेंद्र मलिक को निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पोस्टमॉर्टम करने के लिए कर्मी नागेंद्र मलिक ने पैसे मांगे थे। इस आरोप के बाद बिहार में जमकर राजनीति भी हुई थी। कई दल के नेता इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ सेवा की निंदा कर रहे थे। नागेंद्र मलिक पर पोस्टमॉर्टम के लिए 50 हजार रुपए मंगाने का आरोप था।
हैरानी कि बात तो ये है कि परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे, जिसके बाद उन्हें पैसे की जुगाड़ के लिए मजबूरन अपने गांव लौटना पड़ा था। अब जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद सिविल सर्जन की कार्रवाई के बाद नागेंद्र मलिक को निलंबित कर दिया गया है।