PATNA : किसान आंदोलन पर ट्वीट कर सुर्खियां बटोरने वाली हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और पॉप स्टार रिहाना एक बार फिर से भारत में चर्चा में हैं. लेकिन रिहाना इसबार किसान आंदोलन नहीं बल्कि उनकी सेमी न्यूड तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल रिहाना ने भगवान गणेश का लॉकेट पहनकर एक अर्धनग्न फोटो खिंचाया है और उस सेमी न्यूड तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. भगवान गणेश के लॉकेट पर लोगों को आपत्ति हो रही है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसबार आपत्ति जताई है और चेतावनी देते हुए कहा है कि "हमारे धैर्य की और परीक्षा न ली जाए, क्योंकि अति हर जगह वर्जित होती है."
रिहाना की फोटो देखने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म का अपमान करने वालों को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि "सनातन धर्म इतना सहिष्णु और धैर्यवान है कि फिल्म, विज्ञापन और टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले इसका नाजायज फायदा उठाकर हमारे देवी देवताओं का अपमान कर जाते हैं. वहीं दूसरे धर्मों के खिलाफ स्क्रैच भर बनने पर भी दुनियाभर में तहलका जाता है. गिरिराज सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे धैर्य की और परीक्षा न ली जाए, क्योंकि अति हर जगह वर्जित होती है."
रिहाना की इस तस्वीर पर बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने भी आपत्ति जताई है. बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने भी ट्वीट कर रिहाना की इस तस्वीर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस ट्वीट में कहा कि "रिहाना ने जिस तरह हमारे हिंदू देवता भगवान गणेश का मजाक उड़ाया है, वह बेहद घटिया है. यह साबित करता है कि इंडियन कल्चर के बारे में रिहाना को कुछ भी पता नहीं और इसके प्रति कोई सम्मान नहीं है. उम्मीद है कि कम से कम अब तो राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस लीडर्स उनसे मदद लेना बंद करेंगे."
आपको बता दें कि रिहाना ने एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें वे टॉपलेस होकर पोज दे रही हैं. इस दौरान अपनी ज्वैलरी के साथ उन्होंने भगवान गणेश का पेंडेंट भी कैरी किया है, जिसके चलते वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. गौरतलब हो कि रिहाना ने अपने वर्चुअल रनवे शो 'सैवेज एक्स फेंटी' में अपना लॉन्जरी कलेक्शन दिखाते समय म्यूजिक प्रोड्यूसर कूकू क्लोए के गाने 'डूम' का इस्तेमाल किया था, जिसमें इस्लाम की हदीस यानी वो बातें थीं, जिनके जरिए पैगम्बर साहब ने इस्लामी संस्कृति के रीति-रिवाजों और नियमों के बारे में बताया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई थी. बाद में रिहाना ने इसे लेकर माफी मांग ली थी.