ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

फर्स्ट बिहार की पड़ताल : BPSC परीक्षा को लेकर हंगामा कर रहे छात्रों की मांग पूरी होने और एग्जाम पोस्टपोन होने को लेकर वायरल हो रहा लेटर, जानिए क्या है इसकी सच्चाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Dec 2024 08:52:24 AM IST

फर्स्ट बिहार की पड़ताल  : BPSC परीक्षा को लेकर हंगामा कर रहे छात्रों की मांग पूरी होने और एग्जाम पोस्टपोन होने को लेकर वायरल हो रहा लेटर, जानिए क्या है इसकी सच्चाई

- फ़ोटो

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 13 दिसंबर को 70 वीं एकीकृत परीक्षा का आयोजन राज्यभर में करवाया जाना है। इस परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अब एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें एग्जाम पोस्टपोन होने की बात कहीं जा रही है। अब इसी लेटर को फर्स्ट बिहार ने पड़ताल की है। इस पड़ताल में जो बातें निकलकर सामने आई है । उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।


दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग के नाम पर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें कहा गया है कि-  एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-13.12.2024 (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक) को राज्य के विभिन्न जिला में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया था। इस परीक्षा के लिए दिनांक-06.12.2024 से प्रवेश-पत्र (e-Admit Card) जारी किया गया था जिसे तत्काल प्रभाव से अमान्य घोषित किया जाता है।


इसके आगे संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र पुनः जारी किया जाएगा एवं आयोग परीक्षार्थियों के निम्न मांगों को स्वीकार करता है- परीक्षा को तत्काल स्थगित करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि वे परीक्षार्थी जिनका परीक्षा फार्म किसी कारणवश अधूरा रह गया है उन्हें पुनः फार्म भरने का मौका दिया जाएगा। तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 


इसके साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार का नॉर्मलाइजेशन/मानकीकरण जैसी पद्धति का प्रयोग नहीं किया जाएगा। परीक्षा संपूर्ण राज्य में एक ही प्रश्न पत्र से एक ही पाली में होगा। संबंधित परीक्षा के संदर्भ में कोई भी सूचना आयोग द्वारा वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी। परीक्षा एवं फार्म की सूचना जल्द ही प्रदान की जाएगी।


इसके बाद जब इस लेटर के एक लाइन पर ध्यान दिया जाए जिसमें कहा गया है कि इसकी सुचना वेबसाइट पर दिया जाएगा इस पर नजर डाला जाए तो यह साफ़ लेटर अपनी बातों का खंडन करता हुआ नजर आता है। इसकी वजह है कि ऐसा कोई भी लेटर आयोग के वेबसाइट पर नहीं है। इसके अलावा इस लेटर में बीते कल के डेट को मेंशन किया गया है जबकि बीते कल आयोग के तरफ से एक लेटर जारी किया गया है जिसमें 70वीं परीक्षा में  नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू करने कि बातें कही गयी है।


इसके बाद दुसरे बिंदु पर नजर डाले तो इस लेटर में जो साइन कियाजारी किया है उससे मिलाता  गया है वह बीते शाम नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने को लेकर जो लेटर जारी किया गया है उससे बिल्कुल भी नहीं मिलता है जबकि दोनों लेटर जारी करने वाले अधिकारी एक ही शख्स है ऐसे में अलग -अलग शाइन होना खुद में संदेह पैदा करता है।


इधर, इसको लेकर जब आयोग के पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उनका साफ कहना था कि यदि हमारे तरफ से कोई भी सुचना जारी होता है तो उसे वेबसाइट पर जरूर डाला जाता है और यदि कोई भी चीज़ वेबसाइट पर नहीं है तो उसे सच नहीं माना जा सकता है या किसी पदाधिकारी ने इसको लेकर जब कोई प्रेस रिलीज भी जारी नहीं किया है तो इस तरह कि कोई भी सुचना गलत है और यह वायरल लेटर फर्जी है और स्टूडेंट अपने टाइम से एग्जाम देने आए और आसानी से अपना एग्जाम दें। इस एग्जाम को लेकर आयोग पूरी तरह से तैयार है।