पटना के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के वक्त मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक, शहर में रोको-टोको अभियान शुरू

पटना के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के वक्त मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक, शहर में रोको-टोको अभियान शुरू

DESK: ड्यूटी के वक्त मोबाइल पर लगे रहने वाले पटना के पुलिसकर्मियों को अब मोबाइल पर बात करने के लिए परमानेंट छुट्टी दे दी जायेगी. पुलिसकर्मी या तो ड्यूटी करें या मोबाइल पर गप लड़ाये. पटना के आई जी संजय सिंह ने आज ये आदेश दिया है. IG ने पटना में रोको-टोको अभियान शुरू करने का निर्देश जारी किया है. पुलिस का रोको-टोको अभियान पटना पुलिस का रोको-टोको अभियान पूरे पटना जिले में चलेगा. जिले के हर प्रमुख शहर में देर रात और अहले सुबह पुलिस बल तैनात रहेगा. इसमें एक अधिकारी जरूर मौजूद रहेंगे. उस रास्ते से गुजरने वाली हर गाड़ी को पुलिस रोकेगी. रोक कर उसकी पड़ताल की जायेगी और फिर उसे जाने की इजाजत दी जायेगी. आई जी ने तत्काल इस रोको-टोको अभियान को शुरू करने का निर्देश दिया है. ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर लगी रोक आई जी संजय सिंह ने ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया है. खासकर गश्ती, वाहन जांच और ट्रैफिक संभालने में लगे पुलिसकर्मियों के लिए. आई जी को रिपोर्ट मिली थी कि कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर लगे रहते हैं. इसी दौरान वाकया हो जाता है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है. आई जी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. एक्शन में पटना के आई जी कुछ ही दिनों पहले आई जी के रूप में तैनात हुए संजय सिंह अब एक्शन में आ गये हैं. तैनाती के बाद उन्होंने पटना पुलिस की समीक्षा की. इस दौरान जो गड़बड़ी नजर आयी अब उसे दूर करने की मुहिम शुरू हो गयी है.