SAHARSA : बिहार में एक कहावत हमेशा चरितार्थ होता दिख जाता है। वह कहावत है ' चाचा हमारे .. है। आज इसका एक और उदहारण बिहार के सहरसा में देखने को मिला। जहां यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के लिए एक युवक को रोकना भारी पड़ गया। युवक ने पुलिसकर्मी को कहा , आप जानते हैं मैं कौन हूं, दो मिनट में आपकी वर्दी उतारवा दूंगा।
दरअसल, सहरसा के थाना चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन सवारी को देख उसे यातायात पुलिस द्वारा रोका गया। इससे बाइक सवार तीनों युवक नाराज हो गए और यातायात पुलिस साथ दुर्व्यवहार करते हुए यह कह डाला कि,. आप जानते हैं हम कौन हैं, दो मिंट में आपकी वर्दी उतरवा देंगे। हालांकि, इसके बाद इन तीनों युवकों में से दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया।हजबकी तीसरा युवक मौका देख भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के थाना चौक पर पटुआहा निवासी अभय कुमार झा, मुकुंद कुमार झा व एक अन्य युवक एक ही बाइक पर बैठ थाना चौक से आवाजाही कर रहे थे। जिसे यातायात पुलिस टीम द्वारा रोका गया। जिसके बाद उसने पुलिसकर्मी को वर्दी उतारवाने की धमकी देने लगे। जिसके बाद युवकों को थाना लाया गया। जिसके बाद, गिरफ्तार हुए दोनों युवक के छुड़ाने कुछ ओहदेदार लोग थाना पहुंचे। इसके बाद थाना परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार हुए युवकों को छुड़ाने पहुचें लोगों को देख यातायात पुलिसकर्मी भी अपने साथ हुए घटना को लेकर युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़ गया। इतना ही नहीं एक पुलिसकर्मी ने अपनी वर्दी भी थाना परिसर में ही उतार दी ,इसके बाद थाना परिसर में अफरातफरी मच गई।
इधर, इस मामले में जवान पंकज कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी ड्यूटी थाना चौक पर थी। इसी दौरान सुपर बाजार बस स्टैंड की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक गलत दिशा से निकलने का प्रयास कर रहे थे। गाड़ी रोकने पर वे बदतमीजी करने लगे। गाड़ी पकड़ने पर जातिसूचक गाली देते हुए वर्दी उतार देने की धमकी दिया। जब गाड़ी को थाना लाया गया, तब वहां भी दो व्यक्तियों ने हंगामा और दुर्व्यवहार किया। जिन्हें पकड़कर सदर थाना को सुपुर्द किया गया। यातायात प्रभारी नागेंद्र राम ने बताया कि ट्रैफिक जवान द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया है। वहीं सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि जवान द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाही की जा रही है।