DESK : पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. जिस्म व्यापार में शामिल 7 लड़कियों को होटल के कमरे से पकड़ा गया है, जो बंद कमरे में कस्टमर के साथ थीं. इसके साथ-साथ पुलिस ने 12 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्त सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.
मामला सुखेर और गोवर्धनविलास थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने ताबड़तोड़ 3 होटलों में छापेमारी कर देह व्यापार के काले कारोबार में शामिल 7 लड़कियों और होटल संचालक सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके साथ शराब की बोतल भी जब्त की गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जिस्मफरोशी के काले कारोबार की शिकायत पर एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में एएसपी सिटी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने डीएसपी चेतना भाटी, डीएसपी सुधा पालावत और डीएसपी प्रेम धनडे के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया. इस टीम ने सुखेर और गोवर्धन विलास थाना इलाको में स्थित होटल पर छापा मार इस कारोबार का खुलासा किया.
डीएसपी चेतना भाटी के नेतृत्व में सुखेर थाना क्षेत्र के गोगुन्दा रोड स्थित होटल रामलखन में छापा मारा गया. जहां पुलिस ने दिल्ली, उत्तराखंड और असम से देह व्यापार के लिए आई 4 युवतियों को गिरफ्तार किया. साथ ही, होटल संचालक ओम प्रकाश सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस की दूसरी कार्रवाई डीएसपी सुधा पालावत नेतृत्व में सुखेर थाना इलाके में ही की गई. जहां पुलिस ने होटल रॉयल्टी से उज्बेकिस्तान की लड़की को देह व्यापार में लिप्त पाया गया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने गौरव जेठानी, आयुष जैन और विजय कुमार को भी गिरफ्तार किया है.
देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की तीसरी कार्रवाई डीएसपी प्रेम धनन्दे के नेतृत्व में शहर के गोवर्धन विलास थाना इलाके में हुई. जहां, पुलिस ने बलीचा रोड पर ओयो (OYO) द्वारा संचालित होटल टर्बो होटल में छापा मारा और यहां से दो लड़कियों को पकड़ा है. इस होटल में विनय थरोदा, दशरथ थरोदा चंद्रशेखर, ओमप्रकाश जैन और अजय सिंह को भी गिरफ्तार किया है. टर्बो होटल से शराब भी मिली है. ऐसे में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई है.