SAMASTIPUR: शहर में पिछले दिनों हुई एक ड्रग एजेंसी में लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस लूट का मास्टरमाइंड और उसके साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधानों, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर लूटकांड में शामिल दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
बता दें कि पिछले 9 अक्टूबर को समस्तीपुर शहर के मेन मार्केट में एक दवा दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया था और लूट की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि उस समय दुकान में ज्यादा ट्रांजेक्शन कैशलेस होने के चलते अपराधी ज्यादा राशि लूटने में कामयाब नहीं हो सके थे. हालांकि अपराधियों ने दुकान से 60 हजार रुपए लूट लिए थे. पुलिस के मुताबिक अपराधियों का यह गैंग सुपारी लेकर घटनाओं को अंजाम देता है. कुछ दिनों पहले इसी गैंग ने बीएसएनल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.