PATNA: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के खिलाफ शुक्रवार को बीजेपी राजभवन मार्च किया। राजभवन मार्च करते हुए बीजेपी समेत एनडीए गठबंधन के तमाम दलों के नेता राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर मुलाकात की। एनडीए के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआई से कराने की मांग की है।
दरअसल, शिक्षक बहाली में गड़बड़ी, 10 लाख सरकारी नौकरी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर गुरुवार को बीजेपी ने विधानसभा मार्च का आयोजन किया था। गांधी मैदान से यह मार्च जैसे ही डाकबंगला चौराहा पहुंचा पुलिस ने मार्च को रोक दिया। प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले भी दागे गए। बीजेपी ने दावा किया है कि पुलिस की लाठीचार्ज से उनके एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है जबकि दर्जनों कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।
पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को बीजेपी ने राजभवन मार्च किया। इस मार्च में जीतन राम मांझी के अलावे राष्ट्रीय लोजपा की तरफ से सांसद प्रिंस राज भी शामिल हुए। सभी नेताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर से मिलकर उन्हें बिहार के ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी दी। एनडीए नेताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि पुलिस लाठीचार्ज की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआई से कराई जाए। जिसपर राज्यपाल ने एनडीए नेताओं को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।