1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 08 Jul 2019 03:57:55 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: बिहार शरीफ सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहैल कायम हो गया जब मेडिकल जांच कराने आया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी के फरार होते ही पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के होश उड़ गए. मगर समय रहते पुलिस ने अस्पताल के बाहर भाग रहे कैदी को दौड़ कर पकड़ लिया. कैदी के दुबारा पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि सरमेरा थाना पुलिस ने रूपचरण नामक कैदी को नशे की हालत में मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान पुलिसकर्मी उसे बिना हथकड़ी लगाए मेडिकल चेकअप के लिए लेकर आए थे, तभी मौका देखकर वह फरार हो गया. नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट