पुलिस को चकमा देकर 19 साल से फरार था महादेव गोप, चढ़ गया एसटीएफ के हत्थे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Apr 2023 05:13:48 PM IST

पुलिस को चकमा देकर 19 साल से फरार था महादेव गोप, चढ़ गया एसटीएफ के हत्थे

- फ़ोटो

PATNA: 19 साल से फरार कुख्यात महादेव गोप को बिहार एसटीएफ ने पीरबहोर थाना क्षेत्र से दबोचा है। 2004 में महादेव गोप पीएमसीएच में इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। लंबे अर्से से पुलिस को महादेव गोप  की तलाश थी। आखिरकार 19 साल बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


महादेव गोप नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी इलाके का रहने वाला है। 2004 में डकैती के मामले में महादेव गोप को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जेल भेजा था। जेल जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी फिर उसे इलाज के लिए  पीएमसीएच में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर वह पीएमसीएच से फरार हो गया। 


जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी लेकिन महादेव गोप 19 साल तक पुलिस के हाथ ही नहीं आया। वह पटना में ही छिपा हुआ था लेकिन उसका पता नहीं चल सका। 2004 से लगातार पुलिस को महादेव गोप की एसटीएफ को तलाश थी। पीरबहोर थाना इलाके से एसटीएफ ने महादेव गोप को गिरफ्तार कर लिया।