SAHARSA : सहरसा से बड़ी खबर आ रही है। पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी की दनादन लाठियां चलनी शुरू हो गयी। मुश्किल में पड़ी पुलिस को भी लाठियां चटकानी पड़ी।
जमीन का विवाद सुलझाने गई पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया। मौके पर लोगों ने एक दूसरे पर बांस-बल्ले से हमला बोल दिया।इतना ही नही माहौल को शांत करने के लिये जब पुलिस बल का प्रयोग किया तो पुलिस के साथ भी हाथापाई की गई । जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर का है जब चिरैया ओपी के कबीरा बाजार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों पक्ष को छुड़ाने के दौरान ओपी थानाध्यक्ष से ही भिड़ंत हो गई और उनके साथ मारपीट की गई। हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग कर तत्काल दोनों पक्ष को खदेड़ दिया । इस मामले में चिरैयां ओपी पुलिस द्वारा 6 लोगों पर मामला दर्ज कर विवादित जमीन पर धारा 144 लगा दिया गया है |