समस्तीपुर में एक करोड़ का गांजा बरामद, कंटेनर में 800 किलो गांजा लेकर जा रहे थे तस्कर

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 29 Jun 2019 04:44:30 PM IST

समस्तीपुर में एक करोड़ का गांजा बरामद, कंटेनर में 800 किलो गांजा लेकर जा रहे थे तस्कर

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : सूबे में गांजा तस्करी पर नकेल कसने की कड़ी में समस्तीपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है. पुलिस ने एक कंटेनर में 800 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस को देखते ही ड्राइवर कंटेनर छोड़कर फरार हो गया. मामला जिले के अंगारघाट थाना इलाके के डढ़िया असाधर गांव के राजेश्वर चौक के पास का है. जहां भारी मात्रा में गांजा का पैकेट बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि ज्योंही पुलिस की नजर पड़ी तो तस्कर, ड्राइवर और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया. जिसमें 51 बंडल में करीब 800 किलो गांजा लोड किया गया था. गांजा की बरामदगी कर पुलिस ने अज्ञात गांजा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. समस्तीपुर से रमेश राय की रिपोर्ट