पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, विधानसभा मार्च को राजपुल के पास रोका

पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, विधानसभा मार्च को राजपुल के पास रोका

PATNA : इस वक़्त की ताजा खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी झड़प हुई है. पटना के राजापुर इलाके में यह झड़प हुई है. प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस की तरफ से विधानसभा मार्च निकाला गया है, लेकिन पुलिस ने इस मार्च को राजापुल वह रोक लिया है. 


सुप्रीम कोर्ट से अधिसूचना जारी होने के बाद लगातार इसका विरोध हो रहा है. इससे पहले भीम आर्मी ने भी भारत बंद का आह्वान किया था. जिसका खासा असर बिहार में भी देखने को मिला था. पटना, बेगूसराय, भागलपुर, गया और आरा समेत कई जिलों में संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ की मांग उठी थी. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने भारत बंद बुलाया था. जिसमें भीम आर्मी, माले, जाप और राजद के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था. 


बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे. इन तख्तियों पर रोजगार, आरक्षण, नियोजित शिक्षक और निजीकरण का विरोध किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है.