ROHTAS: रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने चीनी कारोबारी की हत्या का खुलासा करते हुए तीन कुख्यातों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड शाहपुर गांव का रहनेवाला अवनीश है.
गिरफ्तार तीनों अपराधी अंतर्राज्यीय अपराधी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. ये कुख्यात दूसरे प्रदेशों में भी जाकर अपराध की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इनके खिलाफ मामलों की छानबीन कर रही है.
बता दें कि पिछले 13 जून को शहर के अकोढ़ी गोला में दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नेता और चीनी कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
रोहतास से रंजन की रिपोर्ट