1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 May 2022 07:59:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पीएमसीएच में जीएनएम नर्सिंग छात्राओं पर आज जमकर लाठीचार्ज हुआ। लाठीचार्ज के बाद छात्राओं को पीएमसीएच परिसर से खदेड़ा गया। नर्सिंग छात्राएं अपनी मांगों को लेकर पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बाहर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठी थी जिसे हटाने के लिए पुलिस पहुंची हुई थी लेकिन छात्राएं वहां से हटने का नाम नहीं ले रही थी जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें अस्पताल परिसर से हटाया।
बता दें कि जीएनएम छात्राएं पीएमसीएच में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई थी साथ ही हंगामा मचा रही थी। छात्राओं ने पीएमसीएच के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें डॉक्टर और कई गाड़ियों को जाने से बाधित कर दिया था। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने इस दौरान छात्राओं को लाठी-डंडे से पीटा। इस दौरान पुरुष कॉस्टेबल छात्राओं पर लाठी चलाते दिखे। इस दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई।
आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि जेएनएम पढ़ाई का कोर्स तीन साल का था लेकिन अब उन्हें पीएमसीएच से भगाया जा रहा है। ऐसे में अब वे पीएमसीएच छोड़कर कहां जाएंगे यह सवाल जीएनएम छात्राओं ने अस्पताल प्रशासन से किया। छात्राओं का यह भी कहना था कि पीएमसीएच में आईसीयू से लेकर तमाम तरह की सुविधा है लेकिन अब सभी को वैशाली भेजा जा रहा है जिससे उन्हें भारी परेशानी होगी।