PMCH में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, मिलेगी कई सुविधा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Aug 2020 08:30:08 AM IST

PMCH में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, मिलेगी कई सुविधा

- फ़ोटो

PATNA: पटना एम्स के बाद अब पीएमसीएच में भी कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जाएगा. प्लाज्मा थेरेपी इलाज को लेकर पटना एम्स के निदेशक से सहयोग करने के लिए कहा गया है. पटना एम्स में पहले से ही प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 

पीएमसीएच में मिलेगी कई सुविधा

पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए कई सुविधा बढ़ाया जाएगा. सीटी स्कैन, डायलिसिस, अल्ट्रा साउंड और एक्स-रे की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर पहले से पीएमसीएच में सेवा देने वाली आउट सोर्स कंपनी को आदेश दिया गया है. इसके साथ ही अल्ट्रा साउंड और पोर्टेबल एक्स-रे की भी सुविधा कोविड हॉस्पिटल में सुविधा दी जाएगी.

अधिकारियों की हुई बैठक

पीएमसीएम के कोविड सेंटर में सुविधा बहाल करने को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई है. इस बैठक में ही फैसला लिया गया है. बता दें कि पटना एम्स में पहले से ही कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा रहा है. अब तक इस थेरेपी से कई कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. यहीं नहीं बिहार सरकार ने प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगों को भी 5-5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.