PMCH में BJP नेता के बेटे की मौत मामला, भाई वीरेंद्र बोले.. लाचार सरकार अपने नेता की भी नहीं कर पाई मदद

PMCH में BJP नेता के बेटे की मौत मामला, भाई वीरेंद्र बोले.. लाचार सरकार अपने नेता की भी नहीं कर पाई मदद

PATNA: पीएमसीएच में मंगलवार को तीन बच्चों की मौत हो गई. उसमें एक बीजेपी नेता के बेटा भी था. यह मौत इलाज में लापरवाही के कारण हुई थी. इलाज को लेकर बीजेपी नेता ने मंत्री मंगल पांडेय से लेकर बिहार के कई मंत्रियों को कॉल तक किया था. बच्चे की मौत हो गई लेकिन मदद नहीं मिली. इसके बाद आरजेडी ने सरकार को घेरा है. आरजेडी भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार लाचार है. वह अपने नेताओं को भी मदद नहीं कर रही है. 


सब लूटने में जुटे

भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस सरकार में सभी मंत्री को लूटने की छूट दे रखी है. बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि जिस सरकार के पास इलाज के लिए अच्छे डॉक्टर नहीं है. एंबुलेंस सेवा नहीं हैं वो सरकार सिर्फ बड़े बड़े वादे कर के जनता को बेवकूफ बना रही हैं. 

बीजेपी मीडिया प्रभारी ने मांगी थी मदद

बता दें कि जिस एक बच्चे की इलाज के अभाव और लापरवाही के कारण मौत हुई उसके पिता भोजपुर में बीजेपी मीडिया प्रभारी रौशन है. बीजेपी नेता ने इलाज में हो रही लापरवाही को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को कॉल किया था, लेकिन शिकायत सुनते ही मंत्री साहब ने कॉल काट दिया. फिर उसने मंत्री प्रमोद कुमार को मदद के लिए कॉल किया तो मदद को भरोसा दिया, लेकिन बच्चों की जान चली गई, लेकिन मदद करने के लिए कोई उनका आदमी नहीं पहुंचा. फिर उसने बीजेपी नेता आरके सिन्हा के पीए से बात की और मदद मांगी, लेकिन मदद मिलने के बदले लॉकडाउन का हवाला देकर पीए ने कॉल काट दिया. बीजेपी के किसी नेता ने अपने ही नेता को मदद नहीं की और बच्चे की मौत हो गई.