PMCH अधीक्षक का बयान आया सामने, बोले इंदूशेखर..BJP नेता विजय सिंह को हम नहीं बचा पाए

PMCH अधीक्षक का बयान आया सामने, बोले इंदूशेखर..BJP नेता विजय सिंह को हम नहीं बचा पाए

PATNA: पटना में पुलिसिया लाठीचार्ज में घायल जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत की पुष्टि हो गयी है। पीएमसीएच के अधीक्षक इंदूशेखर ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हम विजय कुमार सिंह को नहीं बचा सके। बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की हालत गंभीर थी जिन्हें पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान विजय सिंह की मौत हो गयी है। बीजेपी नेता की मौत के बाद पीएमसीएच की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पूरा पीएमसीएच इलाका पुलिस छाबनी में तब्दिल हो गया है।   


बता दें कि पटना में बीजेपी नेताओं के ऊपर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना में एक भाजपा नेता की मौत हो गयी है। खुद बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत की पुष्टि की थी। हालांकि पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बीजेपी नेता की मौत की पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा है कि अभी मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि छज्जूबाग में अचेत अवस्था में विजय कुमार सिंह मिले थे। अभी पीएमसीएच के आईसीयू में विजय कुमार सिंह भर्ती हैं। उनके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। अभी विजय कुमार सिंह की मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती है। एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। इन बयानों के बीच अब पीएमसीएच अधीक्षक ने मौत की पुष्टि कर दी है।  


बता दें कि लाठीचार्ज के दौरान जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी थी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आनन-फानन में उन्हें बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में ले जाया गया था लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने विजय कुमार सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया। बीजेपी नेता व राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने विजय कुमार सिंह की मौत की पुष्टि की है। 


जहानाबाद के जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गयी। पीएमसीएच में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ गयी। जो इस घटना से काफी आक्रोशित नजर आए। उधर बीजेपी नेता की मौत के बाद बिहार विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है। भारी संख्या में स्पेशल पुलिस बल की तैनाती की गयी है। 


वही बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है। कहा है कि नीतीश कुमार की तानाशाही आज साफ देखने को मिली है। वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को यह लगता है कि भाजपा के लोग आतंकवादी हो गए हैं, इसलिए हमलोगों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है और हिरासत में लिया गया है।


दरअसल,  पटना का डाकबंगला चौराहा आज रणक्षेत्र में बदल गया। शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओं पर बिहार की पुलिस के जवानों ने बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाईं। इस दौरान न सिर्फ बीजेपी विधायकों और सांसद को बुरी तरह पीटा गया बल्कि महिला कार्यकर्ताओं के ऊपर भी लाठियां बरसाई गई है। इनलोगों पर बिना कोई परमिशन के प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करने का आरोप लगाया गया है।


मालूम हो कि, बिहार में शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को खत्म करने, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्ज देने और तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के तरफ से विधानसभा मार्च का आयोजन किया है। बीजेपी के कार्यकर्ता गांधी मैदान से पैदल प्रदर्शन करते हुए विधानसभा के तरफ जा रहे थे तभी डाकबंगला चौराहे के पास पुलिस ने इनलोगों को रोक दिया और फिर जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऊपर लाठियां बरसाईं। सिग्रीवाल बार बार कहते रहे कि वे सांसद है लेकिन पुलिस उनपर लाठी बरसाती रही।


इधर, इस हंगामे को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा है कि बीजेपी लोकतांत्रित तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रही है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं, सांसद और विधायक को लाठी से कुचला गया। नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा, बीजेपी चुप नहीं बैठने वाली है। सरकार आंसू गैस के गोले छोड़े या लाठीचार्ज करे बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा।