PATNA: बिहार को लेकर पीएम पैकेज पर एक बार फिर सियासत होने लगी लगी है. प्रशांत किशोर ने इसको लेकर गृह केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए पीएम मोदी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है! भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं नीतीश कुमार जी कम से कम आप अपने नेता अमित शाह जी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए.
शाह का वीडियो भी जारी किया है. इसमें शाह बता रहे हैं कि 2015 में पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज दिया था. जिसका विपक्ष मजाक उड़ाता था. इस वीडियो में शाह गिना रहे है कि किस सेक्टर में कितना पैसा दिया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ही प्रशांत ने यह पलटवार किया है. यह वीडियो बिहार के कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद का है.