DELHI : कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिविल सर्विस डे पर सभी सिविल सेवकों और उनके परिवार वाले को शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कोरोना की लड़ाई में आगे रहने वाले कोरोना वारियर्स को सलाम किया है.
पीएम ने सिविल सेवा दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी है. उन्होने ट्वीट कर लिखा कि 'सिविल सेवा दिवस पर महान सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमारे प्रशासनिक ढांचे की कल्पना की और प्रगति-उन्मुख प्रणाली का निर्माण करने पर जोर दिया'. उनके संकल्प से हम सबको सीख लेने की जरुरत है. इसके साथ ही पीएम ने 2018 में दीए गए स्पीच का एक वीडियों भी ट्वीट किया है.
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट कर लिखा है कि 'आज सिविल सर्विस दिवस पर मैं सभी सिविल सेवकों और उनके परिवार के लोगों को शुभकाामनाएं देता हूं. मैं कोरोना को लेकर किए गए उनके प्रयासों की सराहना करता हूं. वे चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, जरुरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं औऱ सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई स्वस्थ्य हो.