PATNA: बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. पटना में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने मतदान किया है. लेकिन सभी वोटिंग के दौरान वीआईपी कल्चर में दिखे. कोई भी नेता अपने मतदान के लिए लाइन में नहीं लगे. बूथ पर भी वीआईपी बने रहे.
पीएम मोदी से कुछ नहीं सीखते हैं बिहार के नेता
पीएम नरेंद्र मोदी भी मतदान करते हैं तो वह कई जगहों पर लाइन में लगे दिखते हैं और अपने मतदान के लिए इंतजार करते हैं, लेकिन बिहार के नेता उनके कुछ नहीं सीखते हैं. दूसरे पार्टी की बात छोड़ भी दीजिए तो खुद बीजेपी के नेता उनसे नहीं सीखते हैं.
लाइन में नहीं लगे सुशील मोदी
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी पटना के कुम्हरार विधानसभा के राजेंद्र नगर रोड नंबर 5 में अपना मतदान किया. इस दौरान उनके आने से पहले कई लोग लाइन में लगे हुए थे. लेकिन सुशील कुमार मोदी आए और सबसे आगे जाकर मतदान कर दिया. वोटरों को बाइसपास करने से मौजूद लोगों में नाराजगी दिखी. लोग आक्रोश में थे.
सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट
सीएम नीतीश कुमार भी राजभवन के पास स्थित बूथ पर पहुंचे और मतदान किया है. इस दौरान सीएम गाड़ी से उतरे और सीधे बूथ के अंदर जाकर मतदान किया. फिर वहां से निकल गए.
तेजस्वी ने राबड़ी के साथ डाला वोट
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी अपनी मां राबड़ी देवी के साथ वोट डालने पहुंचे. उनका मतदान केंद्र पटना के वेटनरी ग्राउंड स्थित बूथ पर था. वहां भी वोटरों की लाइन लगी थी. लेकिन सबसे आगे पहुंचे और मतदान किया. तेजस्वी यादव ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. मतदान के दौरान कोई भी नेताओं ने थोड़ा सा भी अपने मतदान के लिए इंतजार और लाइन में लगना उचित नहीं समझा. मतदान के दिन भी वीआईपी कल्चर बिहार में हावी रहा. सिर्फ पटना में ही नहीं रहा. पटना के अलावे दूसरे जगहों पर भी यही देखा गया. कई केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार के मंत्री ने मतदान किया. लेकिन कल्चर वही रहा.