PM मोदी पर कांग्रेस का बड़ा हमला, बोले शकील अहमद..सबका साथ-सबका विकास की बात करने वाले आज कर रहे हिन्दू-मुस्लिम की चर्चा

PM मोदी पर कांग्रेस का बड़ा हमला, बोले शकील अहमद..सबका साथ-सबका विकास की बात करने वाले आज कर रहे हिन्दू-मुस्लिम की चर्चा

MADHUBANI: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने मधुबनी जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि देशभर में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया। 190 लोकसभा सीट में हुए चुनाव में जनता का निर्णय इंडिया गठबंधन के तरफ आने के बाद प्रधानमंत्री की बौखलाहट तेजी से बढ़ गयी। यही कारण है कि कल तक जो सबका साथ, सबका विकास की बात करते थे वो अब हिन्दू मुस्लिम की व्याख्या करने में जुट गये हैं।


बता दें कि 19 और 26 अप्रैल को दो चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया। 190 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी। अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। इस दिन 5 सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। दो चरणों में हुए मतदान को लेकर कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर हमला बोला। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने मधुबनी जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। 


उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की जो आकाक्षाएं थी वो उनके एजेसिंयों की रिपोर्ट में विपरित है। शकील अहमद ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ। रात तक पोलिंग की खबरें आती रही। पीएम मोदी को उनकी सरकारी एजेंसियों ने 20 अप्रैल को यह कंफर्म कर दिया कि वो चुनाव हार रहे हैं। 21 अप्रैल को अपने पहले भाषण में सबका साथ सबका विकास का नकाब खींचकर फेंक दिया और हिन्दू मुस्लिम की व्याख्या करने लगे कि कौन हिन्दू है कौन मुसलमान है कौन वोट देगा और कौन वोट नहीं देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बौखलाहट तेज हो गयी है जब उन्हें पता चला कि190 लोकसभा में चुनाव के बाद जनता का निर्णय इंडिया गठबंधन के तरफ आया है।