PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय विदेश दौरा खत्म, अमेरिका से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय विदेश दौरा खत्म, अमेरिका से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम

DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय विदेश दौरा संपन्न हो गई है। तीन दिनों के विदेश दौरे के बाद प्रधानमंत्री मंगलवार को अमेरिका से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के इस दौरे से सफल और सार्थक करार दिया है।


अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में समिट ऑफ द फ्यूचर व क्वाड लीडर्स समिट में शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने कुवैद, नेपाल और फिलिस्तीन के नेताओं के साथ कई अहम बैठकें की हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आवास पर उनके साथ बैठक की थी।


दोनों नेताओं के बीच विश्व की ताजा राजनीतिक और वैश्विक हालात पर गंभीर चर्चा हुई है। इस दौरान उन्होंने कई विदेशी नेताओं से मुलाकात की है। तीन दिनों की यात्रा संपन्न करने के बाद पीएम मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की सफल और सार्थक यात्रा पूरी करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हुए”।