DELHI : जनता कर्फ्यू खत्म होने के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को चेतावनी दे दी है. पीएम मोदी ने साफ तौर पर कह दिया है कि अभी कोरोना से मुकाबला खत्म नहीं हुआ है हमें सेलिब्रेशन नहीं शुरू करना चाहिए और ना ही इसे सफलता मानना चाहिए. फिर मोदी ने कहा है कि 1 लंबी लड़ाई की शुरुआत है और आज देश वासियों ने बता दिया है कि हम सक्षम हैं निर्णय अगर कर लिया जाए तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हराया जा सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे हैं निर्देशों का आज जरूर पालन करें जिन जिलों और राज्यों को लॉक डाउन की घोषणा हुई है वहां घरों से बिल्कुल बाहर ना निकले. इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक घरों से बाहर निकलना ठीक नहीं है.
पीएम मोदी के अपील पर आज देशवासियों ने जनता कर्फ्यू में शामिल हुई. इस दौरान सड़कों पर नहीं निकले. लोग घरों में रहे. इस दौरान सभी दुकाने बंद रही है. ट्रेनें बंद और सभी राज्यों में बस बंद रही है. शाम पांच बजते ही घर से बाहर निकले और अपने छत, बालकोनी और सड़कों पर आकर कोरोना से लड़ रहे नर्स, डॉक्टर के हौसला बढ़ाने के लिए ताली बजाई.