‘पीएम मोदी ने भारतीय कूटनीति को नये शिखर पर पहुंचाया’ UAE में हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर बोले सुशील मोदी

‘पीएम मोदी ने भारतीय कूटनीति को नये शिखर पर पहुंचाया’ UAE में हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर बोले सुशील मोदी

PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के मात्र तीन सप्ताह बाद 14 फ़रवरी को मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में 700 करोड़ रुपये से बने हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कूटनीति को नये शिखर पर पहुंचा दिया।


सुशील मोदी ने कहा कि अबू धाबी में मंदिर बनने से मुस्लिम देशों में बसे करोंड़ों भारतीयों का आत्मसम्मान बढेगा और भारत-यूएई के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे। दो दिन पहले मुस्लिम देश कतर से 11 पूर्व भारतीय सैनिकों को मृत्युदंड से बरी कराकर सुरक्षित स्वदेश लाने में विदेश मंत्रालय को बड़ी सफलता मिली।


उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22 हजार भारतीय छात्रों की वापसी और आंतरिक संकट से जूझते सूडान से 25 हजार लोगों को भारत लौटाकर एनडीए सरकार ने विदेश नीति में भी "मोदी की गारंटी" का सिक्का जमाया। कोरोना काल में जब अधिकतर देशों ने अपने नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, भारत दुनिया के हर देश से अपने नागरिकों-प्रवासियों को वापस लाने में सफल रहा।