DELHI : कोरोना महामारी को देखते हुए देश में लागू किए गए लॉकडाउन का आज अंतिम दिन है। लॉकडाउन का पहला चरण खत्म होने के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कोरोना वायरस को लेकर देश में मौजूदा हालात और आगे उसका मुकाबला कैसे किया जाए इन बातों पर अपनी रणनीति देशवासियों के सामने रख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है. मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि लॉकडाउन के इस समय में देश के लोग जिस तरह नियमों का पालन कर रहे हैं, जितने संयम से अपने घरों में रहकर त्योहार मना रहे हैं, वो बहुत प्रशंसनीय है. आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, आप उसे भली-भांति जानते हैं। अन्य देशों के मुकाबले, भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए, आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक इंडिया में कोरोना के कुल 10363 मरीज हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना अभी तक 339 लोगों की जान ले चुका है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 1200 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. भारत में अब तक 1035 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हो गए हैं.