ब्रेकिंग न्यूज़

CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान Punganur cow: दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय की खूबियाँ सुनकर उड़ जाएंगे होश, ऋषि-मुनि भी इस गाय को पालते थे! Success Story: विदेश में पढ़े इस युवक ने छोले-कुलचे को बनाया ब्रांड, अब कमा रहे हैं करोडों रुपए; जानिए...अनोखी स्टार्टअप की जर्नी Ajay Devgn: "कराटे किड: लेजेंड्स" में बाप-बेटे की एंट्री, बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा देगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनाने का नया हब! जानिए किस जिले ने सीवान और छपरा को छोड़ा पीछे

पीएम मोदी को Birthday पर मिली सबसे खास बधाई, सीएम नीतीश ने दीर्घायु होने की कामना की

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Sep 2023 11:01:27 AM IST

पीएम मोदी को Birthday पर मिली सबसे खास बधाई, सीएम नीतीश ने दीर्घायु होने की कामना की

- फ़ोटो

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73 साल के हो गए। आज उनके जन्मदिन के मौके पर जहां पूरे देश में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं तो वहीं पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर पूरे देश से बधाईयां मिल रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री को जन्मदिन की खास बधाई मिली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। बीजेपी और जेडीयू के साथ आने के कयासों के बीच सीएम नीतीश का पीएम मोदी को बधाई देना सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है।


दरअसल, पिछले दिनों जी 20 समिट के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए गए भोज में देशभर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था। इस भोज से विपक्ष के कई मुख्यमंत्रियों ने तो किनारा कर लिया लेकिन सीएम नीतीश भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए। भोज के दौरान लंबे समय बाद सीएम नीतीश की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई। खुद प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ वाली तस्वीर अपने ट्वीटर पर शेयर की थी। तस्वीर में पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो वाइडन भी मौजूद थे। पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात वाइडन से कराते नजर आए थे। इस मुलाकात की तस्वीरें जब सामने आई तो सियासी गलियारे में तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे।


पीएम मोदी के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर पहुंचे। झंझारपुर के मंच से अमित शाह लालू प्रसाद पर तो हमलावर दिखे लेकिन नीतीश कुमार के प्रति वे सॉफ्ट नजर आए। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से नीतीश अमित शाह के निशाने पर थे लेकिन इस बार अमित शाह ने नीतीश को लेकर ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन उन्हें सचेत जरूर कर दिया कि पानी और तेल का मिलन कभी नहीं हो सकता है, दोनों मिल भी जाएं तो नुकसान पानी का ही है क्योंकि तेल पानी को गंदा कर देता है और डुबो देता है। शाह ने नीतीश को पानी की तरह स्वच्छ और लालू को तेल की तरह मैला बताया था। 


अब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन की बधाई दी है। जिसके बाद से बिहार के सियासी गलियारे में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने के कयास तेज हो गए हैं। सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है’। जेडीयू और बीजेपी के एक बार फिर साथ आने के कयासों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश की तरफ से पीएम मोदी को दी गई बधाई को सभी शुभकामनाओं में खास माना जा रहा है।