पीएम मोदी की तर्ज पर राहुल गांधी का स्वागत, पटना पहुंचने पर समर्थकों ने की फूलों की बारिश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 Jun 2023 10:56:03 AM IST

पीएम मोदी की तर्ज पर राहुल गांधी का स्वागत, पटना पहुंचने पर समर्थकों ने की फूलों की बारिश

- फ़ोटो

PATNA: पटना में आज होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट से वे सीधे कांग्रे मुख्यालय सदाकत आश्रम के लिए रवाना हो गए। सदाकत आश्रम जाने के रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


दरअसल, राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पटना पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से वे सीधे बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात के बाद वे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे।


पटना एयरपोर्ट से राहुल गांधी का काफिला निकला तो बीच रास्ते में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने पीएम मोदी की तर्ज पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद राहुल गांधी ने गाड़ी के भीतर से ही हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और सदाकत आश्रम के लिए रवाना हो गए।