ब्रेकिंग न्यूज़

Prem Sagar Passed Away: रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का 81 वर्ष की उम्र में निधन, टीवी और सिनेमा जगत में शोक की लहर Prem Sagar Passed Away: रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का 81 वर्ष की उम्र में निधन, टीवी और सिनेमा जगत में शोक की लहर Bihar Crime News: बिहार में दारोगा की संदिग्ध हालत में मौत, बैरक में पंखे से लटका मिला शव; परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप Bihar Crime News: बिहार में दारोगा की संदिग्ध हालत में मौत, बैरक में पंखे से लटका मिला शव; परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप Success Story: मां की मौत और परीक्षा में फेल... फिर भी UPSC में ऑल इंडिया 14वीं रैंक लाकर बनीं IAS अधिकारी PM Modi Mann Ki Baat: बिहार की ‘सोलर दीदी’ देवकी देवी के मुरीद हुए पीएम मोदी, ‘मन की बात’ में साझा की सफलता की कहानी PM Modi Mann Ki Baat: बिहार की ‘सोलर दीदी’ देवकी देवी के मुरीद हुए पीएम मोदी, ‘मन की बात’ में साझा की सफलता की कहानी Life Style: हाई ब्लड प्रेशर से सिर्फ दिल नहीं, लिवर भी हो रहा है कमजोर; जानें… संकेत और बचाव मोतिहारी में स्कूल मरम्मत घोटाला: ..जरा एक-एक 'विद्यालय' की लिस्ट और राशि जान लें, सरकारी खजाने पर अफसरों का डाका, चवन्नी का काम नहीं और 1.5 करोड़ की हुई निकासी ? Bihar Crime News: बिहार में मां-बेटे की संदिग्ध मौत से हड़कंप, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

राष्ट्र सुरक्षा, विकास और गरीब कल्याण को समर्पित रहे PM मोदी, दूसरे कार्यकाल के 1 साल में लिए गए कई बड़े फैसले

1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 May 2020 04:31:26 PM IST

राष्ट्र सुरक्षा, विकास और गरीब कल्याण को समर्पित रहे PM मोदी, दूसरे कार्यकाल के 1 साल में लिए गए कई बड़े फैसले

- फ़ोटो

PATNA:   मोदी 2.0 के एक साल को ऐतिहासिक बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा 2014 के बाद से देश की राजनीति में आए क्रांतिकारी बदलावों का आज पूरा देश साक्षी है. विकास की यह लहर मोदी 2.0 में और बढ़ चुकी है. 

जायसवाल ने कहा किमोदी 2.0 के अपने पहले साल में ही केंद्र सरकार ने यह साबित कर दिया है कि देश और देशवासियों के विकास के लिए वह निरंतर कटिबद्ध है. इस एक साल में सरकार ने ऐसे-ऐसे निर्णय लिए हैं, जो आजादी के बाद ही ले लिए जाने चाहिए थे, लेकिन किसी सरकार ने उन्हें लेने की हिम्मत नहीं दिखाई. मोदी 2.0 में मोदी सरकार का सबसे एतिहासिक और चर्चित फैसला जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का रहा है. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रभाव को खत्म करने के साथ-साथ राज्य को दो हिस्सों में बांटने का काम भी इसी कार्यकाल में हुआ.

जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले के साथ ही एक देश, एक विधान और एक निशान लागू हो गया. सरकार की दूसरी बड़ी उपलब्धि मुस्लिम महिलाओं को सदियों से चली आ रही तीन तलाक जैसी क्रूर और अमानवीय प्रथा से निजात दिलाना रहा. सरकार ने आतंक पर कड़े प्रहार के लिए यूएपीए बिल को मंजूरी दे दी. जिसमे आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले उनकी मदद करने वाले, उन्हें पैसे मुहैया कराने वाले और उनका प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त प्रावधान किए गए हैं. इसी एक साल में नागरिकता संशोधन कानून बिल पास हुआ, जिसने भारत के तीन पड़ोसी मुल्कों में रह रहे अल्पसंख्यकों के जीवन को एक नई दिशा दी. पहली बार उन्हें मानव होने का एहसास हुआ. देश में आर्थिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दस सरकारी बैंकों के विलय करके चार बड़े बैंक बनाने का निर्णय भी इन्ही 100 दिनों में लिया गया है. इसी कार्यकाल में किसानों और छोटे व्यापारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की गयी तथा साथ ही किसान सम्मान निधि का दायरा बढ़ाते हुए देश के सभी किसानों को 6 हजार रु सालाना की सहायता देने का निर्णय भी लिया गया है. इतना ही नहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी मिसाल कायम करते हुए सरकार के इसी कार्यकाल में पहली बार जल शक्ति मंत्रालय का भी गठन किया गया है, जो मोदी सरकार की दूरदर्शिता को दिखाता है. 

जायसवाल ने कहा मोदी 2.0 में ही देश फ़िलहाल कोरोना जैसी विभिषका से जूझ रहा है. दुनिया के अधिकांश मुल्क इस बीमारी के कहर से ग्रसित हैं. लेकिन अपनी सुझबुझ और दूरदर्शिता से प्रधानमन्त्री मोदी ने इस आपदा को भी अवसर में बदल दिया है. सरकार ने न केवल अपने नागरिकों की रक्षा की बल्कि 20.97 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत देश की अर्थव्यवस्था को नई दशा और दिशा देने के कदम भी उठाये हैं. वास्तव में मोदी सरकार ने इस एक साल में यह साबित किया है कि अगर सरकार चाहे तो नामुमकिन भी मुमकिन बन सकता है. आने वाले समय में मोदी सरकार के यह निर्णय एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे.