PM मोदी के मंच पर बैठने वाले नेताओं का पहले होगा कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी अनुमति

PM मोदी के मंच पर बैठने वाले नेताओं का पहले होगा कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी अनुमति

PATNA:  23 अक्टूबर से बिहार में पीएम मोदी चुनावी रैली करने जा रहे हैं. इस रैली में पीएम मोदी के मंच पर एनडीए के कई नेता मौजूद रहेंगे. लेकिन इन नेताओं को मंच पर जाने से पहले नेताओं को कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही नेताओं को मंच पर साथ में बैठने का मौका मिलेगा. 

इसको लेकर प्रधान सचिव के निर्देश रैली स्थल के वीवीआईपी एरिया में तैनात सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों और पीएम संग मंच साझा करने वाले लोगों की दो बार जांच से गुजरना होगा. प्रत्यय अमृत ने भागलपुर समेत कई सिविल सर्जन को पत्र भेजा गया है. मंच पर बैठने वाले लोगों का 22 अक्टूबर को आरटी-पीसीआर मशीन से कोरोना जांच होगा.

रैली में शामिल होने वाले लोगों की होगी स्क्रीनिंग

रैली में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्क्रीनिंग कराया जाएगा. अगर कोई भी संदिग्ध लगा तो उनकी एंट्री सभा में नहीं होगी. सभा में आने वाले सभी लोगों का मेन गेट पर हैंड सेनिटाइज कराया जाएगा. बिना मास्क रैली में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यही नहीं मंच निर्माण करने वाले मजदूरों का भी टेस्ट कराया जाएगा.