DELHI :अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर देश की राजधानी दिल्ली से है जहां पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक हुई है। बैठक की तस्वीरें सामने आने के बाद पता चलता है सोशल डिस्टेंसिग समय की जरूरत है। कोरोना की इस बड़ी महाआपदा के बीच पीएम मोदी की कैबिनेट की बैठक से बड़ा संदेश देशवासियों को दिया गया है।
पीएम मोदी ने कल ही देश के नाम संदेश में पूरे देश में लॉक डाउन की अपील की है और कोरोना की इस महाआपदा की घड़ी में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने देशवासियों से हाथ जोड़ कर अपील की है कि वे अगले 21 दिनों तक घरों में ही कैद रहें।पीएम मोदी ने कहा कि अगले 21 दिन काफी महत्वपूर्ण है अगर हमने इन दिनों में लापरवाही की तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा।
इस आपातकाल के मौके पर पीएम मोदी कैबिनेट की महत्पूर्ण बैठक हुई है।इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग जो समय की जरूरत है। उसका नजारा देखने को मिला। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कैबिनेट के बैठक की बैठक की फोटो ट्वीट कर कहा है कि समय की जरूरत है सोशल डिस्टेंसिंग। इसे हम पूरा कर रहे हैं।