PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार बिहार में रैली करना चाहते हैं. इसको लेकर जेडीयू तैयारी में जुट रही है. दोनों का समय निर्धारित होने के बाद दोनों एक साथ बिहार की जनता को संबोधित करेंगे. दोनों एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की अपील करेंगे.
जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रैली कराने को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिसके बाद अंतिम रूप दिया जाएगा. पीएम मोदी और नीतीश कुमार की रैली को लेकर कई तरह का भ्रम फैलाया गया है. लेकिन यह रैली के बाद सारा भ्रम दूर हो जाएगा.
नीतीश कुमार करेंगे वर्चुअल सभा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार 12-13 अक्टूबर को वर्चुअल सभाओं को संबोधित करेंगे. यह इन इलाकों में किया जाएगा जिसमें पहले चरण में मतदान होना है. अक्टूबर से नीतीश कुमार विधानसभा क्षेत्रों में निकले और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. जेडीयू कोरोना संकट के बीच सीएम की चुनावी सभा कराने की तैयारी में है. बता दें कि बिहार में आज से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है. गया के बोधगया में आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चुनावी सभा की शुरूआत से पहले जेपी नड्डा ने पटना के हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.