PATNA: देश में एक बार फिर से लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने के फैसले का केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने स्वागत किया है. दोनों ने कहा कि देश को बचाने के लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी था.
रामविलास बोले- कुशल रणनीति
रामविलास ने कहा कि ‘’ कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा का हम सभी समर्थन करते हैं. 130 करोड़ की आबादी वाले देश में इस अदृश्य शत्रु को पूरी तरह परास्त करने हेतु ऐसी ही रणनीति और कड़े कदम जरूरी हैं. कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान देशवासियों की सामूहिक शक्ति के प्रदर्शन और संकल्प को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा उनकी कुशल रणनीति को दर्शाता है जिसका हम सभी समर्थन करते हैं.’’
चिराग- सभी लॉकडाउन का करें पालन
चिराग पासवान ने कहा कि ‘’पीएम मोदी के साथ देशहित में लिए गए फ़ैसले का समर्थन करता हूं कोरोना से लड़ाई में और लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके. आप सभी से आग्रह है की सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करें ताकि भारत इस महामारी पर जीत हासिल कर सके. कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है .आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक,कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है.’’