PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद बिहार की राजनीत एक बार फिर गर्म हो गई है। विशेष राज्य का के मुद्दे को लेकर सभी विपक्षी दल हमलावर बन गए हैं। आरजेडी के साथ साथ सभी विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री के बिना कोई घोषणा किए लौट जाने पर सवाल उठा रही हैं। एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने भी विपक्ष की इस मांग का समर्थन किया है। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से उठाया जा रहा है, सरकार को इस मांग पर विचार करना चाहिए।
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा सरकार की पुरानी मांग है। बिहार विधान मंडल से इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। उन्होंने कहा जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तभी से यह मांग केंद्र सरकार से की जा रही है।श्रवण कुमार ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ते और विकास की गति और तेज होती। उन्होंने कहा कि केंद्र में चाहे जिसकी भी सरकार हो उसे बिहार की इस मांग पर अमल करना चाहिए।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री के समक्ष लोकनायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि यह मांग बहुत पहले से उठाई जाती रही है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे और गरीबों की भलाई के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया। ऐसे में उन्हें भारतरत्न जरूर मिलना चाहिए।