ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला

पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री R.K सिंह की अच्छी पहल, आरा में दिया गया मुफ्त स्वास्थ सेवा

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Sep 2022 02:50:28 PM IST

पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री R.K सिंह की अच्छी पहल, आरा में दिया गया मुफ्त स्वास्थ सेवा

- फ़ोटो

ARA : शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। बिहार के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरीके से पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर आरा जिले के बड़हरा ब्लॉक कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था का ऐलान किया गया। केन्द्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि अब देश में हर किसी को जीने और स्वस्थ्य रहने का मौका मिल रहा है। यह नमो का नया भारत है जहां हर गरीब के लिए भोजन और स्वास्थ्य की गारंटी सरकार की ओर से सुनिश्चित की गई है। 




पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर परिसर में हर बीमारी की मुफ्त जांच और दवा वितरण की व्यवस्था नि:शुल्क की गई। यह काम विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता पहुंच कर स्वास्थ्य संबंधी अपनी समस्याओं का निराकरण कराया। 




इस मौके पर आरा के सांसद और उर्जा मंत्री ने घोषणा की है कि देश की केन्द्र सरकार हर गरीब की फिक्र करती है। स्वास्थ्य संबंधी जांच और इलाज महंगा होने के कारण गरीब और ज्यादा गरीब हो जाता है। केन्द्र सरकार इसके लिए आयुष्यमान योजना चला रही है। बेशक इसका लाभ गरीबों को मिल रहा है। लेकिन अभी भी गांव के गरीबों के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। ऐसे में उर्जा मंत्रालय की ओर से भोजपुर जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक एम्बुलेंस की व्यवस्था होने जा रही है। यह एम्बुलेंस सभी सुविधाओं और डॉक्टर्स और नर्सों के साथ गांव-गांव घूमकर गरीब जनता का ईलाज करेगी। 




आरके सिंह ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि गरीबों को ईलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़े। बड़हरा में आयोजित कैम्प में जुटे लोगों की संख्या पर मंत्री ने संतोष व्यक्त किया। मंत्री ने एक दूसरे समारोह में कहा कि जिला बीजेपी के नए कार्यालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खुशियां बांटी। इस मौके पर पार्टी कार्यालय हॉल में नरेन्द्र मोदी के जीवन से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया। बाद में मंत्री आर के सिंह ने क्षेत्र की जनता से स्थानीय पावर ग्रिड परिसर में मुलाकात की और उन लोगों की समस्या दूर करने का भरोसा दिया।