PM मोदी के दौरे को लेकर स्पीकर ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

PM मोदी के दौरे को लेकर स्पीकर ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

PATNA : आगामी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे। पटना पहुंचने के बाद पीएम बिहार विधानमंडल परिसर में बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किसी भी हाल में 9 जुलाई तक स्मृति स्तंभ का निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को खास बनाने में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। स्पीकर ने कहा है कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लघु फ़िल्म भी दिखाई जाएगी, जिसकी तैयारी का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष ने दिया है।


उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना तेजी से फैल रहा है। ऐसे में उन्होंने सभी कर्मियों को जल्द से जल्द कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही स्पीकर ने बारिश के मौसम को देखते हुए जलजमाव से निपटने की पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है। बता दें कि पीएम के कार्यक्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष आगामी 8 जुलाई को एक बार फिर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी समेत अन्य सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे।


बता दें कि पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री देवघर के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे देवघर एयरपोर्ट और AIIMS का उद्घाटन करेंगे। देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर झारखंड में भी जोरशोर से तैयारी चल रही है।